Posts

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय सोरहत्था में 11- 12 शिक्षकों का विद्यालय आधारित आकलन पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण

Image
प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय सोरहत्था में 11- 12 शिक्षकों का विद्यालय आधारित आकलन पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में एनईपी, एनसीफ, आईसीटी, की जानकारी प्रदान की गई। विद्यालय आधारित आकलन का महत्व पर चर्चा किया गया, कई व्याख्याताओं द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई जिसमें ब्लूम्स टैक्सनोमी, रूब्रिक, पोर्टफोलियो, एचपीसी, पीटीएम की भूमिका पर चर्चा किया गया। प्रशिक्षण में रिंकु कुमारी, नेहा कुमारी, अहतर हुसैन खां उर्फ खान सर ने गीतों से शमां बांधा।प्राचार्य महोदय डॉ सुरेश कुमार, वरीय व्याख्याता मनीष कुमार, प्रशिक्षण प्रभारी सह सांस्कृतिक प्रभारी डॉ मुकेश कुमार, व्याख्याता राणा प्रताप सिंह, शेमुशी कुमारी, रामा मोहन,सुनीता सागर, जया, डॉ शहजादा सलीम शम्स, RPडॉ सत्येन्द्र कुमार, ईटीसी मोहम्मद शहीद, एडमिन कंसल्टेंट सन्नी कुमार और रौशन कुमार शिक्षकों में जीतेंद्र नाथ, देवेंद्र कुमार, पंकज कुमार, सत्य प्रकाश, चन्द्र प्रकाश, राजेश कुमार,शिवनाथ पासवान,अशद अंसारी,  रूबी रश्मि, रिंकी कुमारी, पवन कुमार, रंजीत कुमार,शादियां फ़िरदौस, काजल, भारती कुमारी, प्रगति ज्योति, रितु कुमारी, ...

नि:शुल्क जितेंद्र टेस्ट सीरीज के सफल छात्रों को किया गया सम्मानित।

Image
हाजीपुर लालगंज मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित रेन इंटरनेशनल स्कूल गदाई सराय में निःशुल्क जीतेंद्र टेस्ट सीरीज से जुड़े दो छात्र रोहित कुमार एवं अविनाश कुमार सिविल कोर्ट की कोर्ट रीडर की चार स्तरीय परीक्षा पीटी, मेंस, टाइपिंग, इंटरव्यू कंप्लीट कर रोहित कुमार खगड़िया एवं अविनाश कुमार सहरसा के लिए अप्वाइंटमेंट हुआ जिसके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ताली बजा कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में टेस्ट सिरीज़ से ही जुड़े कुछ महिने पहले जीएसटी इंस्पेक्टर बने अभिषेक झा, जीविका प्रखंड प्रबंधक सुरेश कुमार, शिक्षक बिपिन कुमार एवं मार्गदर्शक जीतेन्द्र नाथ ने संयुक्त रूप से दोनों सिलेक्टेड छात्रों को डायरी एवं कलम देकर सम्मानित किया। सभी को मिठाइयां बांटी गई। वहीं आज संपन्न हुए टेस्ट में प्रथम स्थान आए विवेक कुमार, द्वितीय आए चंदन कुमार एवं तृतीय आए मिथिलेश कुमार को मुख्य अतिथिगण  ने संयुक्त रूप से पुरुस्कृत किए। इसमें राजमणि कुमार, सुमित कुमार,पंकित कुमार, गुजराल कुमार, रवि रंजन, सन्नी कुमार, सुशांत कुमार, सुदीश कुमार, कंचन कुमार आदि लोग भाग लिए।

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर निशुल्क जितेंद्र टेस्ट सीरीज ने बीपीएससी में चयनित छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित।

Image
हाजीपुर,8 सितम्बर । निःशुल्क जीतेंद्र टेस्ट सीरीज से जुड़े छात्र कई बीपीएससी शिक्षक बने जिसमें से आधा दर्जन को आज अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आधा दर्जन को सम्मानित किया गया। जिसमें प्लस टू में चंदन कुमार, पुजा कुमारी, माध्यमिक में नीतू कुमारी, प्राथमिक में खुश्बू कुमारी, सावित्री कुमारी, विशाल कुमार को मुख्य अतिथि प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी जगदीश राम एवं मार्गदर्शक जीतेन्द्र नाथ संयुक्त रूप से सम्मानित किए।               साथ ही आज के टेस्ट में प्रथम आए राजमणि कुमार द्वितीय आए पिंटू कुमार एवं तृतीय आए गुड़िया कुमारी नवनियुक्त शिक्षकों के द्वारा पुरुस्कृत किया गया। वहीं स्टेडियम में प्रथम आए सचिन कुमार, द्वितीय सौरभ कुमार एवं तृतीय पंकज कुमार को कमांडो के मेंटर रौशन कुमार एवं मार्गदर्शक जीतेन्द्र नाथ ने पुरुस्कृत किए।          आज के टेस्ट मे चंदन कुमार, अमित पासवान, धीरज कुमार, अर्पण कुमार,आशुतोष कुमार, सोनू कुमार,कविता कुमारी, उर्मिला कुमारी आदि लोग भाग लिए।

दूसरे पुण्यतिथि पर गौसपुर ईजरा पंचायत में याद किए गए स्वर्गीय राम लक्ष्मण राम।

Image
23 अगस्त, हाजीपुर। हाजीपुर प्रखण्ड के गौसपुर ईजरा पंचायत में एस. डी. ओ. के बड़ा बाबू स्व. राम लक्षण राम के दूसरी पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया उसके बाद दो मिनट का मौन रखा गया। प्रधान लिपिक स्व. राम लक्षण राम हाजीपुर कलेक्ट्रेट में सेवाकाल के दौरान बड़ा बाबू के नाम से प्रचलित थे वे सेवाकाल के अन्तिम समय में एस. डी. ओ. के प्रधान सहायक के पद पर कार्य किए थे।      श्रद्धांजलि सभा में बड़े पुत्र रविंद्र राम, बीरेंद्र नाथ, जितेंद्र नाथ, पौत्र आशीष कुमार, रितिक राज, शतीश कुमार,सरदार नरसिंह राम, कमल राम, आमोद राम,रामजी राम, सुनील राम, मनीष कुमार, विक्की कुमार , शिवजी राम, रमेश राम, राम आशीष राम, रंजीत राम, सुजीत कुमार,जग्गू राम, अंशु कुमार, पिंटु कुमार, नरेश राम आदि लोग पुष्पांजलि अर्पित कर उनका नमन किए।

सामाजिक और शिक्षा के क्षेत्र में शानदार काम करने के लिए थाईलैंड के पूर्व उप प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित हुए वैशाली के डॉ0 राजू खान

Image
हाजीपुर (खबरें बिहार) रिपोर्टर धर्मवीर धर्मा दिल्ली पब्लिक स्कूल, सराय के निदेशक डॉ0 राजू खान को आज बैंकाक स्थित हॉलिडे इन मे एशिया अचीवर्स समिट एंड अवार्ड्स 2024 सम्मान से सम्मानित किया गया। ये सम्मान उनको थाईलैंड के पूर्व उप प्रधानमंत्री के द्वारा दिया गया। ये सम्मान समारोह की बुनियाद इंडो - थाई दोस्ती पर थी। इस दौरान थाईलैंड के पूर्व उप प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि  कहा कि भारत - थाईलैंड की दोस्ती सदियों पुरानी है और दोनों देश के लोग आपस में एक दूसरे के शुभचिंतक के तौर पर पहचाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि हम सबकी ये कोशिश होनी चाहिए कि सर्वधर्म को प्रमुखता दें और आपस में संबंधों को मज़बूत बनाएं। उन्होंने कहा कि डॉ0 राजू खान जैसे लोगों की समाज को बहुत ज़रूरत है जो मानवता के लिए आगे रहते हैं और उनके बुनियादी अधिकारों की बातें करते हैं। डॉ0 राजू खान ने इस उपलब्धि को तमाम वैशाली जिला वासियों को समर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने जीवन में इस तरह के बहुत सम्मान पाएं मगर असल सम्मान आप सबका प्रेम है जो हमेशा से मुझे मिलते रहता है। डॉ0 राजू खान ने कहा कि वैशाल...

नियोजित शिक्षक से , बीपीएससी प्लस टू शिक्षक फिर बीपीएससी से प्रोफेसर बने: डॉ. सरोज कुमार

Image
महनार वैशाली (खबरें बिहार)  रिपोर्टर धर्मवीर धर्मा  उच्च माध्यमिक विद्यालय लावापुर महनार के प्लस टू अध्यापक शिक्षक महुआ निवासी डॉ. सरोज कुमार बीपीएससी से अर्थशास्त्र विषय में प्रोफेसर बने। पूर्व में डॉ. सरोज बोचहाँ मुजफ्फरपुर में नियोजित शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। बीपीएससी ट्री टू से अर्थशास्त्र विषय में बीपीएससी 11-12 अध्यापक शिक्षक के रूप में लावापुर महनार में इसी साल फरवरी में योगदान दिए। कल सोमवार को बीपीएससी से अर्थशास्त्र विषय में प्रोफेसर के रूप में चयनित हुए हैं।      विधालय परिवार की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्वागत ताली से स्वागत किया गया उसके बाद स्काउट बधाई ताली से बधाई दी गई। तत्पश्चात प्रधानाध्यापक आनंद कुमार ने माला पहनाकर सम्मानित किए वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार ने बुके देकर सम्मानित किए वहीं उच्च माध्यमिक के शिक्षक जितेंद्र नाथ ने मिठाई से मुँह  मीठा कराया।      इस अवसर पर शिक्षक जितेंद्र नाथ, अशद अंसारी, राकेश कुमार चौधरी,हर्षवर्धन, बु...

नि:शुल्क जितेंद्र टेस्ट सीरीज में सफल छात्रों को कचहरी मैदान हाजीपुर किया गया सम्मानित।

Image
संवाददाता धर्मवीर धर्मा 4 अगस्त हाजीपुर। नि:शुल्क जीतेंद्र टेस्ट सीरीज के द्वारा  कचहरी मैदान में बिहार पुलिस, दारोगा की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच निःशुल्क टेस्ट का आयोजन किया गया।जिसमें कई दर्जन छात्रों ने भाग लिया।  इस अवसर पर आयोजित टेस्ट में प्रथम आए अभिषेक कुमार, द्वितीय आए विवेक कुमार और तृतीय आए गोलू कुमार को मार्गदर्शक  जीतेंद्र नाथ और कमांडो फिजिकल एकेडमी के डायरेक्टर राहुल कुमार एवं बादल ने संयुक्त रूप से पुरुस्कृत किए।   टेस्ट में सन्नी कुमार,  अविनाश कुमार, प्रिंस कुमार, रौशन कुमार, मिंटू कुमार, संगीता कुमारी, आयुष कुमार,रौशन कुमार, सूरज कुमार, चुन्नू कुमार, रवि कुमार, मुकुल कुमार, अमन कुमार, विवेक कुमार,अभिषेक कुमार समेत चार दर्जन से अधिक छात्र शामिल हुए।