दूसरे पुण्यतिथि पर गौसपुर ईजरा पंचायत में याद किए गए स्वर्गीय राम लक्ष्मण राम।
23 अगस्त, हाजीपुर। हाजीपुर प्रखण्ड के गौसपुर ईजरा पंचायत में एस. डी. ओ. के बड़ा बाबू स्व. राम लक्षण राम के दूसरी पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया उसके बाद दो मिनट का मौन रखा गया। प्रधान लिपिक स्व. राम लक्षण राम हाजीपुर कलेक्ट्रेट में सेवाकाल के दौरान बड़ा बाबू के नाम से प्रचलित थे वे सेवाकाल के अन्तिम समय में एस. डी. ओ. के प्रधान सहायक के पद पर कार्य किए थे।
श्रद्धांजलि सभा में बड़े पुत्र रविंद्र राम, बीरेंद्र नाथ, जितेंद्र नाथ, पौत्र आशीष कुमार, रितिक राज, शतीश कुमार,सरदार नरसिंह राम, कमल राम, आमोद राम,रामजी राम, सुनील राम, मनीष कुमार, विक्की कुमार , शिवजी राम, रमेश राम, राम आशीष राम, रंजीत राम, सुजीत कुमार,जग्गू राम, अंशु कुमार, पिंटु कुमार, नरेश राम आदि लोग पुष्पांजलि अर्पित कर उनका नमन किए।
Comments
Post a Comment