नि:शुल्क जितेंद्र टेस्ट सीरीज में सफल छात्रों को कचहरी मैदान हाजीपुर किया गया सम्मानित।

संवाददाता धर्मवीर धर्मा
4 अगस्त हाजीपुर। नि:शुल्क जीतेंद्र टेस्ट सीरीज के द्वारा  कचहरी मैदान में बिहार पुलिस, दारोगा की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच निःशुल्क टेस्ट का आयोजन किया गया।जिसमें कई दर्जन छात्रों ने भाग लिया।
 इस अवसर पर आयोजित टेस्ट में प्रथम आए अभिषेक कुमार, द्वितीय आए विवेक कुमार और तृतीय आए गोलू कुमार को मार्गदर्शक  जीतेंद्र नाथ और कमांडो फिजिकल एकेडमी के डायरेक्टर राहुल कुमार एवं बादल ने संयुक्त रूप से पुरुस्कृत किए।  
टेस्ट में सन्नी कुमार,  अविनाश कुमार, प्रिंस कुमार, रौशन कुमार, मिंटू कुमार, संगीता कुमारी, आयुष कुमार,रौशन कुमार, सूरज कुमार, चुन्नू कुमार, रवि कुमार, मुकुल कुमार, अमन कुमार, विवेक कुमार,अभिषेक कुमार समेत चार दर्जन से अधिक छात्र शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

कैमुर,मोहनिया की बेटी प्रीति शर्मा बनी मिस बनारस

पटना में i glame द्वारा आयोजित मिस बिहार प्रत्योगिता मिस बिहार बेस्ट रैंप वॉक का ताज मोहनियां की प्रिति ने अपने नाम कर लिया ।

वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी के पिता स्वर्गीय जीतन सहनी के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए प्रदेश प्रवक्ता प्रिया सिंह।