प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय सोरहत्था में 11- 12 शिक्षकों का विद्यालय आधारित आकलन पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय सोरहत्था में 11- 12 शिक्षकों का विद्यालय आधारित आकलन पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में एनईपी, एनसीफ, आईसीटी, की जानकारी प्रदान की गई। विद्यालय आधारित आकलन का महत्व पर चर्चा किया गया, कई व्याख्याताओं द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई जिसमें ब्लूम्स टैक्सनोमी, रूब्रिक, पोर्टफोलियो, एचपीसी, पीटीएम की भूमिका पर चर्चा किया गया। प्रशिक्षण में रिंकु कुमारी, नेहा कुमारी, अहतर हुसैन खां उर्फ खान सर ने गीतों से शमां बांधा।प्राचार्य महोदय डॉ सुरेश कुमार, वरीय व्याख्याता मनीष कुमार, प्रशिक्षण प्रभारी सह सांस्कृतिक प्रभारी डॉ मुकेश कुमार, व्याख्याता राणा प्रताप सिंह, शेमुशी कुमारी, रामा मोहन,सुनीता सागर, जया, डॉ शहजादा सलीम शम्स, RPडॉ सत्येन्द्र कुमार, ईटीसी मोहम्मद शहीद, एडमिन कंसल्टेंट सन्नी कुमार और रौशन कुमार शिक्षकों में जीतेंद्र नाथ, देवेंद्र कुमार, पंकज कुमार, सत्य प्रकाश, चन्द्र प्रकाश, राजेश कुमार,शिवनाथ पासवान,अशद अंसारी,  रूबी रश्मि, रिंकी कुमारी, पवन कुमार, रंजीत कुमार,शादियां फ़िरदौस, काजल, भारती कुमारी, प्रगति ज्योति, रितु कुमारी, सरिता कुमारी, पिंकी कुमारी, समेत सभी प्रशिक्षु प्रमाण पत्र पाए।

Comments

Popular posts from this blog

कैमुर,मोहनिया की बेटी प्रीति शर्मा बनी मिस बनारस

पटना में i glame द्वारा आयोजित मिस बिहार प्रत्योगिता मिस बिहार बेस्ट रैंप वॉक का ताज मोहनियां की प्रिति ने अपने नाम कर लिया ।

वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी के पिता स्वर्गीय जीतन सहनी के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए प्रदेश प्रवक्ता प्रिया सिंह।