अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर निशुल्क जितेंद्र टेस्ट सीरीज ने बीपीएससी में चयनित छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित।

हाजीपुर,8 सितम्बर । निःशुल्क जीतेंद्र टेस्ट सीरीज से जुड़े छात्र कई बीपीएससी शिक्षक बने जिसमें से आधा दर्जन को आज अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आधा दर्जन को सम्मानित किया गया। जिसमें प्लस टू में चंदन कुमार, पुजा कुमारी, माध्यमिक में नीतू कुमारी, प्राथमिक में खुश्बू कुमारी, सावित्री कुमारी, विशाल कुमार को मुख्य अतिथि प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी जगदीश राम एवं मार्गदर्शक जीतेन्द्र नाथ संयुक्त रूप से सम्मानित किए।
              साथ ही आज के टेस्ट में प्रथम आए राजमणि कुमार द्वितीय आए पिंटू कुमार एवं तृतीय आए गुड़िया कुमारी नवनियुक्त शिक्षकों के द्वारा पुरुस्कृत किया गया। वहीं स्टेडियम में प्रथम आए सचिन कुमार, द्वितीय सौरभ कुमार एवं तृतीय पंकज कुमार को कमांडो के मेंटर रौशन कुमार एवं मार्गदर्शक जीतेन्द्र नाथ ने पुरुस्कृत किए।
         आज के टेस्ट मे चंदन कुमार, अमित पासवान, धीरज कुमार, अर्पण कुमार,आशुतोष कुमार, सोनू कुमार,कविता कुमारी, उर्मिला कुमारी आदि लोग भाग लिए।

Comments

Popular posts from this blog

कैमुर,मोहनिया की बेटी प्रीति शर्मा बनी मिस बनारस

पटना में i glame द्वारा आयोजित मिस बिहार प्रत्योगिता मिस बिहार बेस्ट रैंप वॉक का ताज मोहनियां की प्रिति ने अपने नाम कर लिया ।

वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी के पिता स्वर्गीय जीतन सहनी के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए प्रदेश प्रवक्ता प्रिया सिंह।