सामाजिक और शिक्षा के क्षेत्र में शानदार काम करने के लिए थाईलैंड के पूर्व उप प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित हुए वैशाली के डॉ0 राजू खान
हाजीपुर (खबरें बिहार) रिपोर्टर धर्मवीर धर्मा
दिल्ली पब्लिक स्कूल, सराय के निदेशक डॉ0 राजू खान को आज बैंकाक स्थित हॉलिडे इन मे एशिया अचीवर्स समिट एंड अवार्ड्स 2024 सम्मान से सम्मानित किया गया। ये सम्मान उनको थाईलैंड के पूर्व उप प्रधानमंत्री के द्वारा दिया गया। ये सम्मान समारोह की बुनियाद इंडो - थाई दोस्ती पर थी। इस दौरान थाईलैंड के पूर्व उप प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि भारत - थाईलैंड की दोस्ती सदियों पुरानी है और दोनों देश के लोग आपस में एक दूसरे के शुभचिंतक के तौर पर पहचाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि हम सबकी ये कोशिश होनी चाहिए कि सर्वधर्म को प्रमुखता दें और आपस में संबंधों को मज़बूत बनाएं। उन्होंने कहा कि डॉ0 राजू खान जैसे लोगों की समाज को बहुत ज़रूरत है जो मानवता के लिए आगे रहते हैं और उनके बुनियादी अधिकारों की बातें करते हैं। डॉ0 राजू खान ने इस उपलब्धि को तमाम वैशाली जिला वासियों को समर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने जीवन में इस तरह के बहुत सम्मान पाएं मगर असल सम्मान आप सबका प्रेम है जो हमेशा से मुझे मिलते रहता है। डॉ0 राजू खान ने कहा कि वैशाली को विश्व पटल पर लाने के लिए मैं तमाम शुभचिंतकों का साथ चाहता हूँ और उनका प्रेम व स्नेह भी चाहता हूँ। उन्होंने कहा आम जन ख़ुश रहे सब आगे बढ़े और समाज का नाम रौशन करें। डॉ0 राजू खान ने बताया कि इस सम्मान समारोह में हिंदुस्तान के कोने कोने से लोग शामिल हुए और उन लोगों को सामजिक कामों के लिए सम्मानित किया गया। डॉ0 राजू खान ये सम्मान पाने वाले वैशाली जिले के पहले व्यक्ति हैं। इस सम्मान की ख़बर से उनके शुभचिंतकों में ख़ुशी की लहर है। बिहार से बड़ी संख्या ने लोगों ने उनको बधाई देते हुए कहा कि डॉ0 राजू खान ज़मीन से जुड़े व्यक्ति हैं और लोगों की मदद को हमेशा तैयार रहते हैं। अपना ज़्यादा वक़्त सामाजिक कामों में लगाते हैं। कार्यकर्म में संगीत समारोह का भी आयोजन किया गया और सर्वधर्म की बातें की गई
Comments
Post a Comment