नि:शुल्क जितेंद्र टेस्ट सीरीज के सफल छात्रों को किया गया सम्मानित।

हाजीपुर लालगंज मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित रेन इंटरनेशनल स्कूल गदाई सराय में निःशुल्क जीतेंद्र टेस्ट सीरीज से जुड़े दो छात्र रोहित कुमार एवं अविनाश कुमार सिविल कोर्ट की कोर्ट रीडर की चार स्तरीय परीक्षा पीटी, मेंस, टाइपिंग, इंटरव्यू कंप्लीट कर रोहित कुमार खगड़िया एवं अविनाश कुमार सहरसा के लिए अप्वाइंटमेंट हुआ जिसके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम ताली बजा कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में टेस्ट सिरीज़ से ही जुड़े कुछ महिने पहले जीएसटी इंस्पेक्टर बने अभिषेक झा, जीविका प्रखंड प्रबंधक सुरेश कुमार, शिक्षक बिपिन कुमार एवं मार्गदर्शक जीतेन्द्र नाथ ने संयुक्त रूप से दोनों सिलेक्टेड छात्रों को डायरी एवं कलम देकर सम्मानित किया। सभी को मिठाइयां बांटी गई। वहीं आज संपन्न हुए टेस्ट में प्रथम स्थान आए विवेक कुमार, द्वितीय आए चंदन कुमार एवं तृतीय आए मिथिलेश कुमार को मुख्य अतिथिगण  ने संयुक्त रूप से पुरुस्कृत किए।
इसमें राजमणि कुमार, सुमित कुमार,पंकित कुमार, गुजराल कुमार, रवि रंजन, सन्नी कुमार, सुशांत कुमार, सुदीश कुमार, कंचन कुमार आदि लोग भाग लिए।

Comments

Popular posts from this blog

कैमुर,मोहनिया की बेटी प्रीति शर्मा बनी मिस बनारस

पटना में i glame द्वारा आयोजित मिस बिहार प्रत्योगिता मिस बिहार बेस्ट रैंप वॉक का ताज मोहनियां की प्रिति ने अपने नाम कर लिया ।

वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी के पिता स्वर्गीय जीतन सहनी के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए प्रदेश प्रवक्ता प्रिया सिंह।