नियोजित शिक्षक से , बीपीएससी प्लस टू शिक्षक फिर बीपीएससी से प्रोफेसर बने: डॉ. सरोज कुमार

महनार वैशाली (खबरें बिहार)  रिपोर्टर धर्मवीर धर्मा 
उच्च माध्यमिक विद्यालय लावापुर महनार के प्लस टू अध्यापक शिक्षक महुआ निवासी डॉ. सरोज कुमार बीपीएससी से अर्थशास्त्र विषय में प्रोफेसर बने। पूर्व में डॉ. सरोज बोचहाँ मुजफ्फरपुर में नियोजित शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। बीपीएससी ट्री टू से अर्थशास्त्र विषय में बीपीएससी 11-12 अध्यापक शिक्षक के रूप में लावापुर महनार में इसी साल फरवरी में योगदान दिए। कल सोमवार को बीपीएससी से अर्थशास्त्र विषय में प्रोफेसर के रूप में चयनित हुए हैं।
     विधालय परिवार की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्वागत ताली से स्वागत किया गया उसके बाद स्काउट बधाई ताली से बधाई दी गई। तत्पश्चात प्रधानाध्यापक आनंद कुमार ने माला पहनाकर सम्मानित किए वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार ने बुके देकर सम्मानित किए वहीं उच्च माध्यमिक के शिक्षक जितेंद्र नाथ ने मिठाई से मुँह  मीठा कराया।
     इस अवसर पर शिक्षक जितेंद्र नाथ, अशद अंसारी, राकेश कुमार चौधरी,हर्षवर्धन, बुधन सिंह, अमलेंदु शेखर,अमरजीत, रवि रंजन,सुजीत कुमार गुप्ता, पृथ्वी कुमार, रिजवान, सादिया, काजल, सीमा, बबिता, मीरा, प्रिया, शालिनी कुमारी सभी शिक्षक एवं शिक्षिका ने उनकी सफ़लता पर शुभकामना दी।

Comments

Popular posts from this blog

कैमुर,मोहनिया की बेटी प्रीति शर्मा बनी मिस बनारस

पटना में i glame द्वारा आयोजित मिस बिहार प्रत्योगिता मिस बिहार बेस्ट रैंप वॉक का ताज मोहनियां की प्रिति ने अपने नाम कर लिया ।

वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी के पिता स्वर्गीय जीतन सहनी के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए प्रदेश प्रवक्ता प्रिया सिंह।