कैमुर,मोहनिया की बेटी प्रीति शर्मा बनी मिस बनारस

कैमुर (खबरें बिहार)कैमूर जिला के मोहनिया प्रखंड के निवासी राम नरायण शर्मा की पुत्री प्रीति शर्मा ने अपने नाम किया मिस बनारस का खिताब। प्रीति शर्मा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय मे कर रही थी ज्योग्राफी विषय मे स्नातकोत्तर। प्रीति को पढ़ाई के साथ-साथ मॉडल बनने का भी था सपना जिसके लिए और निरंतर प्रयास करती थी ।16 जनवरी 2022 को बनारस में हुए प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों के बीच सबसे अब्बल आकर प्रीति ने मिस बनारस का खिताब किया अपने नाम। प्रीति का सपना है कि इंडिया का सुपर मॉडल बनके निखरे साथ ही पुलिस विभाग में भी करना चाहती है काम।

Comments

Popular posts from this blog

पटना में i glame द्वारा आयोजित मिस बिहार प्रत्योगिता मिस बिहार बेस्ट रैंप वॉक का ताज मोहनियां की प्रिति ने अपने नाम कर लिया ।

वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी के पिता स्वर्गीय जीतन सहनी के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए प्रदेश प्रवक्ता प्रिया सिंह।