कैमुर,मोहनिया की बेटी प्रीति शर्मा बनी मिस बनारस
कैमुर (खबरें बिहार)कैमूर जिला के मोहनिया प्रखंड के निवासी राम नरायण शर्मा की पुत्री प्रीति शर्मा ने अपने नाम किया मिस बनारस का खिताब। प्रीति शर्मा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय मे कर रही थी ज्योग्राफी विषय मे स्नातकोत्तर। प्रीति को पढ़ाई के साथ-साथ मॉडल बनने का भी था सपना जिसके लिए और निरंतर प्रयास करती थी ।16 जनवरी 2022 को बनारस में हुए प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों के बीच सबसे अब्बल आकर प्रीति ने मिस बनारस का खिताब किया अपने नाम। प्रीति का सपना है कि इंडिया का सुपर मॉडल बनके निखरे साथ ही पुलिस विभाग में भी करना चाहती है काम।
Comments
Post a Comment