पटना में i glame द्वारा आयोजित मिस बिहार प्रत्योगिता मिस बिहार बेस्ट रैंप वॉक का ताज मोहनियां की प्रिति ने अपने नाम कर लिया ।
कैमुर (खबरें बिहार):-राम नारायण शर्मा की पुत्री प्रीति शर्मा जो मोहनियां कैमूर की रहने वाली है , मॉडलिंग इंडस्ट्री में एक के बाद एक मुकाम हासिल कर रही है। पहले बनारस में fidm इंडिया द्वारा करवाए गए मिस बनारस प्रतियोगिता में मिस बनारस का ताज अपने नाम किया और अब 10 अप्रैल 2022 को पटना में i glame द्वारा आयोजित मिस बिहार प्रतियोगिता में मिस बिहार बेस्ट रैंप वॉक का ताज अपने नाम कर लिया । प्रिति का कहना है की भले ही वो मिस बिहार ना बन पाई पर उनका जो सपना है रनवे माडल बनने का उसकी तरफ उन्होंने अपना एक और कदम बढ़ाया है क्यूंकि एक मॉडल के लिए सबसे जरूरी होता है उसका रैम्प वॉक और उनको उसी बेस्ट रैम्प वॉक टाइटल से ही नवाजा गया जिसके लिए वो बहुत खुश हैं। i glam द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में चिराग पासवान चिप गेस्ट के तौर पर आए हुए थे तो वही पंकज खरवंदा जज के तौर पर नजर आए । वो सिर्फ मॉडलिंग में ही नही पढ़ाई भी उतने ही लग्न से से करती है । अपनी कच्छा 5 तक की पढ़ाई प्रीति ने मोहनियां के मदर सकुंतला स्कूल से किय तो कक्षा 6से 12 वी तक की पढ़ाई उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय कैमूर और बक्सर से पूरा किया उसके बाद ग्रेजुएशन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के वसन्त महिला महाविद्यालय से किया और फिलहाल पोस्ट ग्रेजू भी बीएचयू से ही कर रही हैं साथ ही साथ इस बार के 2021 मैं हुए ssc gd के लिखित परीक्षा को भी पास किया और अब फिजिकल की तयारी कर रही है उनका कहना है की उनके पापा का सोचना था उनकी बेटी वो की जैसा वो चाहती है और अपने समाज की लड़कियों के लिए एक मिसाल बने बस उसी के लिए दिन रात मेहनत करती है । प्रीति वो उन सभी लड़कियों को सामने आने के लिए प्रेरित करना चाहती है जो सपने देखती तो है पर पूरा नही कर पाती ओ उन्हे बताना चाहती है की उनकी तरह सभी लड़किया खुद पर भरोसा रखे और मेहनत करे तो कामयाबी की हर मुकाम हासिल कर सकती है।
Comments
Post a Comment