रीता देवी ने रामगढ़ प्रखंड के देवहालिया पंचायत से BDC पद के लिये कराया नामांकन

खबरें बिहार (रामगढ़, कैमुर)दिनांक 22 अक्टूबर 2021 को रीता देवी ने देवहालिया पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए रामगढ़ प्रखंड कार्यालय में  नामांकन दर्ज कराया। मौके पर रीता देवी के पति इंजीनियर जय सेन कुमार प्रस्तावक रविंदर राम साथ में जोखू लाल, राकेश राम, अखिलेश राम, दुलारचंद राम, राजू ,गंगाराम ,संतोष राम ,रमेश कुमार, चंदेश्वर प्रसाद ,अमरनाथ राम श्रेयांश, कनिष्ठ, प्रभा देवी सुशीला देवी, मनसा देवी राजकुमारी ,उषा देवी और आशा देवी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

कैमुर,मोहनिया की बेटी प्रीति शर्मा बनी मिस बनारस

पटना में i glame द्वारा आयोजित मिस बिहार प्रत्योगिता मिस बिहार बेस्ट रैंप वॉक का ताज मोहनियां की प्रिति ने अपने नाम कर लिया ।

वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी के पिता स्वर्गीय जीतन सहनी के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए प्रदेश प्रवक्ता प्रिया सिंह।