Posts

Showing posts from October, 2021

रीता देवी ने रामगढ़ प्रखंड के देवहालिया पंचायत से BDC पद के लिये कराया नामांकन

Image
खबरें बिहार (रामगढ़, कैमुर) दिनांक 22 अक्टूबर 2021 को रीता देवी ने देवहालिया पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए रामगढ़ प्रखंड कार्यालय में  नामांकन दर्ज कराया। मौके पर रीता देवी के पति इंजीनियर जय सेन कुमार प्रस्तावक रविंदर राम साथ में जोखू लाल, राकेश राम, अखिलेश राम, दुलारचंद राम, राजू ,गंगाराम ,संतोष राम ,रमेश कुमार, चंदेश्वर प्रसाद ,अमरनाथ राम श्रेयांश, कनिष्ठ, प्रभा देवी सुशीला देवी, मनसा देवी राजकुमारी ,उषा देवी और आशा देवी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।